अमृतसर : पंजाब के अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष्र सुखबीर बादल पर स्वर्ण मंदिर में गोली चलाये जाने की खबर है. हालांकि वे सुरक्षित हैं. बता दें कि सुखबीर बादल श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा दी गयी धार्मिक सजा भुगतने श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे थे. गोली चलाने वाले आरोपी नारायण सिंह चौरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नारायण इससे पहले पंजाब की जेल में सजा काट चुका है।
सूत्रों के अनुसार, हमला करने वाला नारायण सिंह चौरा बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकवादी रहा है. जानकारी के अनुसार वह 1984 में पाकिस्तान गया था. वह पंजाब में हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी करने में संलिप्त रहा है. दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान में उसने कथित तौर पर गुरिल्ला युद्ध और देशद्रोही साहित्य पर एक पुस्तक भी लिखी है।
सुरक्षा कर्मियों ने सुखबीर सिंह बादल को कवर कर लिया…..
घटनाक्रम के संबंध में बता दें कि आज बुधवार सुबह लगभग 9.30 बजे सुखबीर सिंह बादल श्री हरमंदिर साहिब के गेट(घंटाघर)के पास मौजूद थे. इसी समय एक शख्स(नारायण) आया और उसने पिस्तौल निकाल कर सुखबीर पर गोली चला दी. लेकिन सुखबीर के सुरक्षाकर्मियों तत्परता दिखाते हुए उसका हाथ ऊपर कर दिया जिससे ऊपर चल गयी. सुरक्षा कर्मियों ने सुखबीर सिंह बादल को कवर कर लिया और और आरोपी को धर दबोचा और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं हमले की खबर पाकर सुखबीर बादल की पत्नी और सांसद हरसिमरत कौर बादल श्री हरमंदिर साहिब पहुंचीं।