लखनऊ : यूपी एटीएस ने मुरादाबाद से शहजाद नाम के एक पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के जासूस को गिरफ्तार किया है। रामपुर का रहने वाला शहजाद पिछले कई सालों से पाकिस्तान जाकर कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले और अन्य सामानों की अवैध तरीके से भारत-पाकिस्तान सीमा पार कराता था. इसकी आड़ में वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता था. शहजाद के आईएसआई के एजेंटों से अच्छे संबंध हैं, जिनके साथ वह लगातार संपर्क में था। शहजाद ने भारत की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं आईएसआई के एजेंटों के साथ साझा की हैं। इस सूचना की पुष्टि होने पर एटीएस लखनऊ में धारा 148 और 152 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। शहजाद को आज यूपी एटीएस ने मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया, जिसे नियमानुसार कोर्ट में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
वह भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के साथ भारतीय सिम कार्ड भी उनको उपलब्ध कराता था। उसकी गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता और बढ़ा दी है। शहजाद के और साथियों का भी पाकिस्तान कनेक्शन होने की आशंका है। रामपुर में इससे पहले भी भारत विरोधी गतिविधियों में लोगों की गिरफ्तारी होती रही है। इसकी जानकारी जब टांडा के लोगों काे हुई तो सभी हैरत में पड़ गए। रात में टांडा थाना पुलिस भी उसके घर पहुंची। वहां आरोपित की मां और पत्नी मिले। उनका कहना था कि बेटा यहां से पाकिस्तान जाने वाले सामान को वहां भेजता था और पाकिस्तान से आने वाले माल काे यहां मंगाकर बेचता था। बुधवार को एटीएस ने बेटे को टांडा से उठाया था। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया था। वह घर आ गया था। रविवार को बेटे को मुरादाबाद से फिर उठा लिया। इसके अलावा उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उधर, टांडा थाना प्रभारी ओमकार सिंह ने बताया कि शहजाद के बारे में एटीएस द्वारा पकड़े जाने की जानकारी मिली है। उसके बारे में पता किया जा रहा है।
