उत्तर प्रदेश : यूपी के औरैया से मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसा सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी के 15 दिन बाद ही पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी। शातिर दिमाग के चलते मैनपुरी के भोगांव निवासी कारोबारी दिलीप कुमार (24) की पत्नी प्रगति और उसके प्रेमी अनुराग ने इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दे डाला। प्रगति का प्रेमी बेरोजगार था, लेकिन वह प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी। घरवाले राजी नहीं थे। ऐसे में प्रेमी के साथ जीवन बिताने में परेशानी न हो, इसके लिए प्रगति ने रसूखदार लड़के हाइड्रा चालक दिलीप से शादी की। उसका इरादा था कि पति की हत्या कर उसकी संपत्ति लेकर प्रेमी के साथ खुशी से जिंदगी बिताएगी।
पुलिस ने पत्नी और प्रेमी की घिनौनी हरकत से पर्दा उठाया……
वह सोच रही थी कि शादी के कुछ ही दिन बाद जब वह विधवा हो जाएगी तो दूसरी शादी अपने प्रेमी से कर लेगी। विधवा होने के नाते परिजन भी इसमें सहयोग करेंगे, लेकिन सुपारी की रकम के लेनदेन को लेकर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों के एक होने से पहले ही पुलिस ने उनकी घिनौनी हरकत से पर्दा उठा दिया।
कई बार हाथ की कलाई तक काट चुकी थी प्रगति……
फफूंद के हजियापुर निवासी प्रगति के संबंध करीब चार साल पहले गांव के अनुराग यादव से हो गए थे। बताया जा रहा है कि प्रगति अनुराग को पागलपन की हद तक प्यार करती थी। अनुराग के लिए वह कई बार अपने हाथ की कलाई तक काट चुकी है। दोनों के संबंधों के बारे में जब प्रगति के घरवालों को पता चला तो परिजनों ने उसकी शादी अपनी बड़ी बेटी के देवर दिलीप से तय कर दी।
विधवा होने पर शादी करने की पाल रखी थी उम्मीद…..
।
इसके बाद प्रगति ने दिलीप से शादी करने से इनकार दिया, लेकिन बाद में दिलीप के परिवार का रसूख देखते हुए उसने शादी के लिए हां कर दी। शादी तय होते ही उसने प्रेमी के साथ पति को मारकर उसकी संपत्ति लेने की योजना शुरू कर दी थी। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि प्रगति और अनुराग दिलीप की हत्या को हादसा दिखाना चाहते थे। ताकि उसे दिलीप की संपत्ति मिलने में परेशानी न हो। इसके साथ ही विधवा होने पर उसकी शादी उसके प्रेमी से हो जाए।
चौथी पर ससुराल से मायके पहुंचने पर दी थी दो लाख की सुपारी…….
बताया जा रहा है कि पांच मार्च को शादी होने के बाद जब प्रगति ससुराल पहुंची तो बहू होने के नाते वह घर पर नाते-रिश्तेदारों के बीच थी। इस दौरान प्रेमी से न मिल पाने के कारण वह परेशान हो गई। उससे वह दूरी बर्दाश्त नहीं कर पाई। प्रगति के अनुसार, ससुराल से जब वह चौथी पर मायके लौटी तो उसने पति की हत्या की सुपारी दे दी। बचने के लिए पति की मौत पर इतने आंसू बहाए कि सभी लोग उसकी हालत देखकर बेहाल हो गए। उधर, सुपारी की रकम को लेकर जब आरोपियों में बात आगे बढ़ी तो मामला सामने आया।
शूटर तलाशने में करीबी ने की थी अनुराग की मदद…..
प्रेमिका की शादी होने के बाद से ही अनुराग दिलीप की हत्या करने के लिए बेचैन था। उसने पुलिस को बताया कि इस घटना से पहले उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं था। खुद को बचाने के लिए वह घटना को स्वयं अंजाम नहीं देना चाहता था। वह प्रेमिका से शादी में मिलने वाले रुपयों से शूटर खोज रहा था। शूटर खोजने में उसका सहयोग उसके एक करीबी ने दिया। उसने अनुराग की मुलाकात 12 मार्च को गैंगस्टर एक्ट के मामले में जेल से छूटे दोस्त रामजी नागर उर्फ चौधरी से करवाई।
दो लाख में तय हुआ सौदा…..
रामजी ने दो लाख में घटना को अंजाम देने की सौदा तय किया। एसपी अभिजित आर शंकर ने बताया कि रामजी के खिलाफ 10 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सुपारी के बचे हुए रुपयों के लेनदेन के दौरान प्रगति, अनुराग व रामजी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपियों से दो तमंचे, चार कारतूस, बाइक, 3000 रुपये, दो मोबाइल आदि बरामद किया। एसपी ने बताया कि घटना में कितने लोग शामिल हैं, इसकी जांच करवाई जाएगी।
आरोपियों ने कबूली साजिश……
पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा गया है। शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। लव एंगल सामने आया है। पत्नी शादी से नाखुश थी। प्रेमी से दूरी होने पर उसने ही हत्या की साजिश रची थी। आरोपियों ने साजिश की बात पूछताछ में कबूल कर ली है। अभिजित आर शंकर, एसपी