जमशेदपुर : उत्तर प्रदेश की बरेली सीट से सांसद और वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार को झारखंड का नया राज्यपाल बनाया गया है. गंगवार 2014 से लगातार बरेली सीट पर जीतते आ रहे हैं. इससे पहले भी भाजपा सरकार में अटल बिहारी वाजपेई ने उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया था. सूत्रों की मानें तो नये राज्यपाल सोमवार तक राजभवन में पदभार ग्रहण कर सकते हैं. वहीं झारखंड के वर्तमान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
इसके साथ ही देश के राज्यों में नये राज्यपाल बनाए गए हैं जिसमें राजस्थान में हरिभाऊ किशन राव बागड़े तो तेलंगाना में बिष्णु देव वर्मा को नया राज्यपाल बनाया गया है. वहीं ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम तो रेमन डेका को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल बनाया गया है. सीएच विजय शंकर को मेघालय तो लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का नया राज्यपाल बनाते हुए उन्हें मणिपुर का प्रभार भी दिया गया है. इसके साथ ही गुलाब चंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल के साथ ही चंडीगढ़ का प्रशासक भी बनाया गया है. के कैलाश नाथन को पुडुचेरी का उप-राज्यपाल बनाया गया है।
Advertisements