जमशेदपुर : विगत रात सीतारामडेरा थाना का घेराव करने पहुंचे उरांव बस्ती के लोगों ने शनिवार की रात पुलिस पर पथराव कर दिया था इस मामले में पुलिस ने कुल चार लोग दिनकर कश्यप, विकास मुंडा, विकास सामंत, राहुल बारदा को गिरफ्तार कर एमजीएम में मेडिकल कराने के बाद जेल भेजा गया आपके बताते चले कि विगत रात सीतारामडेरा थाना का घेराव करने पहुंचे उरांव बस्ती के लोगों ने शनिवार की देर रात पुलिस पर पथराव कर दिया था इसके बाद पुलिस जवाबी कार्रवाई करते हुए ने लाठीचार्ज किया था. पथराव में दो
पुलिसकर्मी घायल हुए थे जबकि लाठी चार्ज में बस्ती के कुछ लोगों के भी घायल हुए थे. दरअसल, उरांव बस्ती के लोगों ने सीतारामडेरा थाना प्रभारी भूषण कुमार पर बस्ती की महिलाओं के साथ घर में घुसकर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शनिवार की रात थाना का घेराव किया था। बिरसा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनकर कश्यप के नेतृत्व में लोगों ने थाना का घेराव किया। पुलिस ने दिनकर और लोगों को समझाने की कोशिश की तो लोगों ने पुलिस के साथ बकझक शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने दिनकर को हिरासत में ले किए। दिनकर कश्यप को हिरासत में लेने के बाद बस्ती के लोग उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।