जांजगीर : अकलतरा-जांजगीर के रास्ते एनएच 49 पर कार चालक ने बाइक सवार एक व्यक्ति को ठोकर मार दी। कार की ठोकर से बाइक सवार व्यक्ति रोड किनारे जा गिरा और उसकी मौके पर मौत हो गई, वहीं कार अनियंत्रित को होकर रोड किनारे खेत में जा फसा. जानकारी अनुसार अकलतरा की ओर से जांजगीर जा रही चार पहिया सीजी 11 बीजी 8083 के चालक ने हाइवे में तिलई के पास सामने से बाइक में आ रहे अमोदा निवासी राकेश सूर्यवंशी की बाइक को ठोकर मार दी। कार की ठोकर से राकेश सूर्यवंशी उछलकर रोड पर जा गिरा और शरीर पर गंभीर चोट आई थी।
Advertisements