ऑस्ट्रेलिया : महिला मुस्लिम सांसद ने अपने सहकर्मी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें शराब पीने के लिए कहा गया था। साथ ही अनुचित बात कही गई थी। खबर है कि उन्होंने इस संबंध में संसदीय समिति के पास शिकायत दाखिल कर दी है। ऑस्ट्रेलियाई संसद इससे पहले भी यौन उत्पीड़न जैसे मामले सामने आ चुके हैं। सीनेटर फातिमा पेमैन ने बुधवार को इस संबंध में शिकायत दर्ज करा दी है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि एक पुरुष सहकर्मी ने उनसे शराब पीने और टेबल पर डांस करने के लिए कहा। सीनेटर का कहना है कि वह शराब का सेवन नहीं करती हैं। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि सहकर्मी ने कई ड्रिंक्स लेने के बाद ऐसी अनुचित टिप्पणी की थी।
पेमैन का कहना है कि सहकर्मी ने कहा, ‘चलो आपको थोड़ी शराब पिलाते हैं और टेबल पर नाचते हुए देखते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने इस सहकर्मी से कहा कि कोई सीमा होती है। और इसके बाद मैंने औपचारिक शिकायत दर्ज करा दी।’ हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि घटना कब हुई और अनुचित टिप्पणी करने वाला सहकर्मी कौन था। पूर्व पॉलिटिकल स्टाफर ब्रिटिनी हिगिन्स ने साल 2021 में आरोप लगाए थे कि संसदीय कार्यालय में एक सहकर्मी ने उनका रेप किया था। बाद में हुई समीक्षा में पता चला था कि ऑस्ट्रेलियाई संसद में बहुत ज्यादा मात्रा में शराब पीना, परेशान करना और यौन उत्पीड़न की घटनाएं आम थीं।