रायगढ़ : जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस की नाक के नीचे अपराध कर लोगों में दहशत पैदा कर रहे हैं. एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक कुख्यात गुंडे बंटी साहू उर्फ रावण द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बंद कमरे में एक व्यक्ति को जमीन पर लिटाकर बेल्ट से बर्बरतापूर्वक पीटा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। जूटमिल इलाके का निवासी बंटी साहू उर्फ रावण जिले का कुख्यात अपराधी है।
रायगढ़ के हिस्ट्रीशीटर के वीडियो आया सामने, बंधक बनाकर लोगों को पीट रहा @RaigarhPolice pic.twitter.com/D9I0lSMxDp
— Pappu Farishta Journalist by birth (@pappu_farishta) December 9, 2024
उसके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं और वह वसूली के नाम पर अपने इलाके में आतंक का पर्याय बन चुका है. हाल ही में बंटी की मां को भी गांजा तस्करी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बंटी साहू को पहले जिला बदर किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद वह अपराधों को अंजाम देता रहा है. मारपीट के इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस भी सक्रिय हो गई है. मारपीट का शिकार हुआ एक पीड़ित आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और उसने न्याय की गुहार लगाई. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।