CHAIBASA : पश्चिमी सिंहभूम जिला में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में रविवार को भी सुरक्षाबलों को सफलता हाथ लगी है. मनोहरपुर के बाबुडेरा के समीप जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पहले से लगाए गए एक शक्तिशाली पांच किलोग्राम का IED का पता चला, जिसे बम निरोधक दस्ते की मदद से इसे सुरक्षित रूप से उसी स्थान पर निष्क्रिय किया गया. इसके अलावा, इलाके में बनाए गए तीन नक्सली बंकरों और डंप को भी ध्वस्त किया गया.
ध्वस्त किए गए बंकरों से सुरक्षा बलों को काफी संख्या में दैनिक उपयोग की वस्तुएं और नक्सली गतिविधियों से संबंधित सामग्री मिली है, जिनसे नक्सलियों की मौजूदगी और भविष्य की साजिशों का अंदाजा लगाया जा सकता है. सुरक्षा बलों का नक्सलियों का खिलाफ 4 मार्च 2025 से एक विशेष संयुक्त अभियान की शुरुआत की गई. यह अभियान खासकर छोटानागरा और जराईकेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगली और पहाड़ी इलाकों में केंद्रित है. इसमें चाईबासा पुलिस के साथ कोबरा 203 और 209 बटालियन, झारखंड जगुआर तथा सीआरपीएफ की 26, 60, 134, 174, 193 और 197 बटालियनों की टीमें सक्रिय रूप से शामिल हैं.