रांची । जिले में पदस्थापित यौन शोषण का आरोपी SI शशांक कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही।फिलहाल इन आरोपों की जांच कर रही सीआईडी ने विभाग को पत्र लिखकर रांची जिले से अन्यत्र पदस्थापन करने और विभागीय कारवाई करने के संबंध में पुलिस मुख्यालय की पत्र लिखा है। मालूम हो की लालपुर थाना में पदस्थापित दारोगा शशांक कुमार पर युवती ने कई बार यौन शोषण करने का आरोप लगाया था।
युवती ने लगया था ये आरोप
2018 बैच के दारोगा शशांक पर लालपुर की रहने वाली एक युवती ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर शशांक ने कई बार यौन संबंध बनाए. इसके बाद युवती जब गर्भवती हुई तो थाना परिसर में ही शशांक ने शादी रचा ली. इसके बाद उसने दूसरी युवती से विवाह कर लिया. पूरा मामला सामने आया तब शशांक के खिलाफ लालपुर थाने में ही केस दर्ज कराया गया था. शशांक उसी में पदस्थापित था, ऐसे में इस केस की सीआईडी जांच पड़ताल कर रही है।
अनुसंधान में गड़बड़ी और धमकाने का लगा था आरोप
युवती ने आरोप लगाया था कि लालपुर पुलिस ने जांच में गड़बड़ी कर दारोगा को बचाने की कोशिश की. दारोगा के द्वारा विभिन्न माध्यमों से केस उठाने की धमकी भी दी गई थी. युवती का आरोप था कि आरोपी दारोगा जब जमानत के दिए कोर्ट में आवेदन दिया. तब कोर्ट ने केस की मांग की थी. केस डायरी देखने के बाद उसे गड़बड़ी का पता चला. उसके बाद युवती ने सीआईडी से जांच की मांग की थी.
प्रथमदृष्टया दारोगा पाया गया दोषी
सीआईडी ने केस टेकओवर करने के बाद जांच शुरू की. प्रथमदृष्टया शशांक कुमार को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने व दो विवाह करने का दोषी पाया गया है. सीआईडी ने जांच में आए तथ्यों के बाद ही पुलिस मुख्यालय से पत्राचार किया है. सीआईडी ने पुलिस मुख्यालय को लिखा है कि आरोपी दारोगा शशांक कुमार को निलंबित किया जाए. इसके बाद उसका तबादला रांची से अन्यत्र किया जाए. साथ ही रांची के बुंडू डीएसपी अजय कुमार को विभागीय जांच पदाधिकारी बनाने की अनुशंसा की गई है.
क्या है मामला
जिस पीड़ित युवती ने सब इंस्पेक्टर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. उसकी पहचान सब इंस्पेक्टर शशांक से लालपुर थाने में हुई थी. युवती ने अपने बयान में बताया है कि वह लालपुर इलाके में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी. साल 2022 में मोबाइल खोने के संबंध में सनहा दर्ज कराने वह थाना गई थी, जहां उसकी मुलाकात शशांक कुमार से हुई. इस दौरान ही शशांक ने युवती का मोबाइल नंबर लिया.
इसके बाद दोनों में लगातार बात होने लगी. युवती का आरोप है कि कई बार दारोगा उसे अपने साथ ले गया. इसके बाद शादी की बात कह उसके साथ संबंध बनाए. इस दौरान शशांक युवती की मां से भी बात किया करता था. जांच में यह बात सामने आयी है कि युवती ने गर्भवती होने के बाद इसकी जानकारी दी तब शशांक ने लालपुर थाना में ही 20 नवंबर को युवती से शादी कर ली. लेकिन बाद में शशांक ने उसे हॉस्टल में ही छोड़ दिया. युवती का आरोप है कि तीन दिसंबर को शशांक ने दूसरी लड़की से विवाह कर लिया.