जमशेदपुर : जमशेदपुर के चाकुलिया में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 46 बालिका कोरोना संक्रमित जिसको देखते हुए अन्य कस्तूरबा विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग जांच में जुटी कई विद्यालयों में कही10 कही 15 की संख्या में मिल रहे कोरोना मरीज । जिसको लेकर स्वस्थ विभाग एलर्ट मोड में है अस्पताल से लेकर अन्य तमाम स्वास्थ्य केंदों को कोरोना से लड़ने के लिए किया गया तैयार फिलहाल जांच जारी है देर शाम तक और विद्यालयों से कोरोना मरीज मिलने का है आशंका चाकुलिया में बालिकाओं में मिले कोरोना मरीजों को उसी विद्यालय के हॉस्टल में रख किया जा रहा इलाज।
इसे भी देखें….
Advertisements