जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत गदरा में बाइक सवार अपराधी ने गोली चलाई. हालांकि, हमलावर ने जिसे निशाना बनाया वह बच गया. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया. इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. मौके से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने बताया कि बाइक सवार अपराधी ने घटना को अंजाम दिया है. फायरिंग से कोई घायल नही हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Advertisements