बड़बिल : गुरुवार को लूट और डकैती की योजना बना रहे चार अपराधियों को बड़बिल पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए आपराधिक वारदात से की साजिश को नाकाम किया है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों में जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत टीआरएफ कालोनी निवासी 32 वर्षीय राकेश चौधरी, बर्मामाइंस के फाउंड्री रोड का रहने वाला 38 वर्षीय संदीप सिंह, बर्मामाइंस की ईस्ट प्लांट बस्ती का रहने वाला 38 वर्षीय बिट्टू कु सिंह और बड़बिल की सुंदरा बस्ती का निवासी 42 वर्षीय रवि कुमार राम शामिल हैं।
उनके पास से एक कट्टा, 2 दाऊली, एक चाकू, 6 मोबाइल फोन, एक माचिस, मिर्च पाउडर और एक कार बरामद किया गया है। बड़बिल थाना प्रभारी रामाकांत मुदुली ने गिरफ्तार अपराधी व बरामद सामान के बारे में बताया कि रात्रि गश्त के दौरान अपने सूत्रों से पता चला कि कुछ अपराधी किस्म के लोग बड़बिल थाना अंतर्गत दामु हटिंग मैदान में बैठे हुए हैं और बड़बिल में डकैती की योजना बना रहे हैं।
रात्रि के एक बजे एसआई बीपी साहू के साथ अन्य पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे और मैदान में योजना बना रहे अपराधियों को दबोचा. पुलिस ने चार लोगों को पकड़ने सफलता पाई जबकि अंधेरे का लाभ उठाते हुए एक व्यक्ति फरार होने में सफल रहा लूट और डकैती की योजना बना रहे राकेश चौधरी, संदीप सिंह, बिट्टू कुमार सिंह और रवि कुमार राम को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. पता चला है कि आरोपित लूट की योजना बना रहे थे. जांच के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया।