संवादाता शिबू रजक : धनबाद सिंदरी विधानसभा अंतर्गत बिराजपुर बाजार से लेकर मिसिरडीह यादवपुर सड़क हुई जर्जर इस मार्ग मैं ग्रामीणों को अपने नजदीकी शहर धनबाद तक जोड़ने में मुख्य मार्ग का काम करती है और उसकी ये स्थिति सरकार के पांच वर्ष के किए गए विकास पर सवाल उठाता है ग्रामीणों का कहना है कि हमारी बातें कोई नही सुनता जल्द से जल्द इस सड़क को बनाया जाए इससे प्रभावित होने वाले लोगो की संख्या हजारों में है यहाँ के स्थानीय लोग कहते है की नेता लोग सिर्फ वोट मांगने आते है और जितने के बाद भूल जाते है किया लोगो को सिर्फ वोट बैंक की तरह उपयोग करना सही है पूछती है धनबाद की जनता।
Advertisements