जमशेदपुर : तेतला पंचयात के खापरसाईं गाँव मे पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, बताया जा रहा है कि बीती रात 23 वर्षिय पति कर्मवीर सरदार और पत्नी अंगूरी सरदार ने किसी बात को लेकर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया सूचना मिलते ही पोटका थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की हर बिंदु से जाँच कर रही है और पोस्टमार्डम के लिए दोनों शव को एमजीएम भेज दिया हैं।
Advertisements

मृतक के भाई कर्मवीर सरदार ने कहा कि मुझे पता नहीं हैं फांसी क्यों लगाया, लेकिन कभी- कभी छोटी मोटी के बात को लेकर झगड़ा करते थें…वहीं ग्राम प्रधान शतुर्घन सरदार ने कहा कि घटना कि सुचना मिलने पर हमलोग आये हैं और पुलिस मामले कि जाँच कर रही हैं।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

