जमशेदपुर: दुमका जिले के वासुकीनाथ में जमशेदपुर के गैंगस्टर अमरनाथ सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पिस्तौल और गोली के साथ गिरफ्तार किया है. इनमें उलीडीह के आस्था स्पेस टाउन का रहनेवाला दीपक चौधरी उर्फ टेका चौधरी और बागबेड़ा के गाढ़ाबासा का रहनेवाला अभिषेक सिंह उर्फ बिट्टु सिंह शामिल है. पुलिस ने दीपक चौधरी के पास से एक पिस्तौल एवं गोली तथा अभिषेक सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के पास से गोली बरामद किया है. इन दोनों ने पुलिस के समक्ष अमरनाथ सिंह की हत्या के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस बात की जानकारी जमशेदपुर के सिटी एसपी के विजय शंकर ने एक प्रेस वार्ता में दी।
कोलकाता भागने की तैयारी में थे दोनों…
उन्होंने बताया कि रविवार की रात।करीब सवा दस बजे गुप्त सूचना मिली कि अमरनाथ सिंह हत्याकांड के वांछित दो अपराधकर्मी हथियार और गोली के साथ जमशेदपुर शहर से कोलकत्ता शहर जाने वाले हैं. सूचना की सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए एमजीएम थाना प्रभारी राजू ने एक दल का गठन कर वरीय पदाधिकारी के दिशा-निर्देश पर थाना क्षेत्र के देवघर गांव स्थित एनएच-13 पर आने- जाने वाले वाहनों का सघन जांच किया जाने लगा. इस दौरान जमशेदपुर से कोलकता जाने वाली साई नामक यात्री बस को रोक कर जांच- पड़ताल किया गया. तभी पाया गया कि बस में सवार दो यात्री पुलिस को देख कर संदिग्ध अवस्था में हलचल करने लगे. उन दोनों का नाम-पता पूछकर तलाशी ली गई. तत्पश्चात् अमरनाथ सिंह हत्या कांड का वांछित अभियुक्त होने एवं हथियार गोली रखने के आरोप में दोनों को पुलिस ने धर-दबोचा..
आपसी रंजीश में हुई अमरनाथ की हत्या
पुलिस की पूछताछ में इन दोनों ने आपसी रंजीश में अमरनाथ सिंह की हत्या होने की बात कही है. हालांकि, सिटी एसपी ने जांच का हवाला देते हुए अमरनाथ सिंह हत्याकांड में ज्यादा कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि इससे मामले का अनुसंधान प्रभावित हो सकता है. बताया जाता है कि पुलिस की गिरफ्त में आए दीपक चौधरी उर्फ टेका चौधरी का पूर्व आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ मानगो थाना में मामला दर्ज है।
छापमारी दल में ये थे शामिल…
पुलिस की छापेमारी दल में एमजीएम थाना प्रभारी राजू, पुलस अवर निरीक्षक रविकांत पराशर, गोपाल कुमार, अमित रंजन, हवलदार विनय शंकर तिवारी, एमजीएम थाना के रिजर्व गार्ड, आरक्षी फिरोज आलम एवं अमर सिंह राठौर शामिल थे।