लोकतंत्र सवेरा : दोनों दलों का दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है चुकी सुदेश महतो के ऊपर प्रधानमंत्री मोदी का भरोसा और अमित शाह से हुई मुलाक़ात में राज्य के ताज़ा घटनाक्रम के साथ साथ चुनावी घटनाओ पर विस्तृत चर्चा हुई है. सूत्र बताते है की आजसू को लगभग 10 सीटे मिलना तय 2 सीट पर हो रहा माथापच्ची सूत्रों की माने तों आजसू को सिल्ली, रामगढ़, गोमिया, बड़कागांव, जुगसलाई, मांडू, डुमरी, लोहरदगा, ईचागढ़, तमाड़, सीटे लगभग तय है।
जो आजसू के खाते मे जा रही है क्योंकि 2019 के चुनाव मे इन सीटों पर आजसू मजबूत स्थिति में रहा था. पिछले चुनाव में एक तरफ भाजपा को 35 प्रतिशत मतदान हुआ तों आजसू को 8.5 प्रतिशत मत मिला था. दोनों के प्रतिशत आकड़ा मे मिलाया जाए तों सीटों की संख्या लगभग 54 सीट हो रहा है. और अलग होने से दोनों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था।
एक तरफ भाजपा 25 सीटों पर सिमट गई थी तो वहीं आजसू के खाते मे सिर्फ 2 सीट गिरा था. इसलिए दोनों दल आपसी सहमति से एक-एक सीट पर मंथन कर रहा है हाँलाकि चन्दनक्यारी का भी विकल्प तलाश जा रहा है. आजसू चनदनक्यारी सीट किसी भी हाल में छोड़ना नहीं चाहती है और आजसू इसे अपना गढ़ मानकर जिद लगाए बैठी है।
झारखण्ड भाजपा के प्रदेश प्रभारी शिवराज सिंह चौहान से भी आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार की लम्बी बातचीत हुई है सूत्रों की माने तों इन सीटों के अलावे आम सहमति बनाने का मंथन जारी है बहुत जल्द आधिकारिक घोषणा हो जाएगा।
Advertisements