प्रतिनिधि जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के कानिकोला जंगल से पत्थर माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से सफेद पत्थर का काला कारोबार किया जा रहा है. लगातार वन भूमि से सफेद पत्थर का खनन जेसीबी के द्वारा कर बड़ी-बड़ी गाड़ियों से उठाकर क्रेशर और जमशेदपुर भेजा जा रहा है. जिसमें वन विभाग की भी मिलीभगत का आरोप लग रहा है. वन विभाग और माफियाओं की मिलीभगत से वन को उजाडा जा रहा है. इसी क्षेत्र में लगातार पेड़ भी कटाई भी जोर शोर से हो रही है. अब पत्थर का खनन भी काफी दिनों से यहां हो रहा है. कई बार ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध भी किया जाता है लेकिन पत्थर माफिया इतने दबंग होते हैं कि उनके द्वारा ग्रामीणों को धमकी दी जाती है. जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना रहता है।
पत्थर माफियाओं द्वारा जेसीबी से रात को यहां पत्थर खनन कर काफी सारा सफेद पत्थर स्टॉक कर दिया जाता है. फिर गाड़ियों से रात को ही माल उठा लिया जाता है. ग्रामीणों द्वारा कई बार इसकी जानकारी रेंजर को देने के बावजूद भी रेंजर द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. ग्रामीणों में रेंजर के प्रति काफी नाराजगी है. उन लोगों ने रेंजर को जल्द से जल्द हटाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों को माफियाओं द्वारा मोटा नजराना देकर उनका मुंह बंद कर दिया जाता है. गांव के सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया की कनिकोला गांव के ही माफिया और वन विभाग के गार्ड की मिलीभगत से ही अवैध पत्थर का खनन हो रहा है. वही भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) रोहित सिंह ने इसकी शिकायत उपायुक्त से करने की बात कही है. उन्होंने कहाँ कि इस तरह से माफियाओ द्वारा पुरे हरे-भरे जंगल को नष्ट कर दिया जायेगा।
Advertisements