घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के कापागोडा एनएच 18 में सोमवार की देर रात एक सरसों तेल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके कारण टैंकर में आग लग गई. टैंकर धू धूकर बीच सड़क पर जलने लगा. वाहन संख्या यूपी 75 ऐट 4835 इसके वजह से एनएच के दोनों छोर पर देर रात तक जाम लग गया. सूचना पर पहुंची दमकल टीम आग बुझाने के प्रयास में जुट गई. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी की आग पर काबू पाना संभव नहीं दिख रहा था. सूचना पाकर जिला पार्षद सुभाष सिंह समेत काफी संख्या में पुलिस बल एनएच पर पहुंचे।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

