रायपुर : रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को बैठाने की बात पर ट्रैवल एजेंसी की लड़कियों और अन्य ड्राइवरों के बीच तीखी बहस हो गई. टेकअवे प्रतियोगिता थी। बात पहनने तक पहुंच गई. सोमवार की घटना में लड़कियों ने अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया और उन्हें मामले में फंसाने की धमकी दी। जब दूसरे ड्राइवर ने इसका वीडियो बनाना शुरू किया तो लड़कियां नरम पड़ गई। लेकिन शोर नहीं रुका. लोग दूसरी एजेंसियों से बुकिंग रद्द कर अपने साथ ले जाने की जिद करने लगे।
https:/jamshedpur/breaking-the-secret-of-the-baghbeda-firing-revealed-through-cctv-three-arrested-opened-fire-at-his-own-house-to-trap-the-loan-shark-watch-video-%f0%9f%93%b8/
Advertisements

हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों को शहर के अन्य हिस्सों के लिए टैक्सी लेनी होगी। एयरपोर्ट पर मौजूद फलां टैक्सी एजेंसी के युवक-युवतियों के बीच यात्रा को लेकर विवाद हो गया। इससे पहले इसी मुद्दे पर रायपुर एयरपोर्ट पर लड़कियों के बीच मारपीट हो गई थी. यहां एक ऐसी घटना घटी जहां लड़कियों ने ओला उबर ड्राइवर की पिटाई कर दी। कुछ महीने पहले कई लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. लेकिन एक नए घोटाले की खबर से पता चला कि यहां हालात जस के तस बने हुए हैं. हालांकि, किसी ने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की. इस विवाद से यात्रियों में काफी आक्रोश फैल गया।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

