नई दिल्ली। सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग से संबंधित नए नियम गुरुवार को जारी कर दिए. इसके तहत सट्टेबाजी और दांव लगाने से संबंधित किसी भी ऑनलाइन गेम को प्रतिबंधित कर दिया गया है. मीडिया संस्थानों को भी ऐसे गेम को बढ़ावा देने से परहेज करने की सलाह दी गई है. सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि वास्तविक धन में होने वाले जुए संबंधित किसी भी ऑनलाइन गेम को संचालित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इनके विज्ञापनों पर भी चेतावनी जारी की है. मीडिया संस्थाओं, मीडिया प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन विज्ञापन मध्यस्थों को सलाह दी गई है कि वे सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के विज्ञापन व प्रचार सामग्री को प्रसारित करने से बचें।
Advertisements