नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई रिलेशनशिप को आधिकारिक बना दिया है. जिससे महीनों की अटकलों का अंत हो गया है. अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के दो साल बाद, स्टार ऑलराउंडर ने मॉडल महिका शर्मा को अपने जीवन की नई महिला के रूप में पेश किया है. फैंस कब से उनके इस नए रिश्ते को लेकर अटकलें लगा रहे थे लेकिन सबको अपने स्टार के तरफ से इशारे का इंतजार था. आखिरकार हार्दिक पंड्या ने तमाम चाहने वालों को खुशी की खबर दे ही दी।

10 अक्टूबर, 2025 को हार्दिक ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की जिसमें वह और महिका समुद्र के किनारे नजर आ रहे हैं. दोनों एक साथ बेहद खुश दिख रहे हैं. हार्दिक ने समुद्र किनारे के रोमांटिक पल का मजा उठाते तस्वीर पोस्ट की है. फोटो में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर ओवरसाइज जैकेट, शॉर्ट्स और चप्पल पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने महिका के कंधे पर अपना हाथ रखा है. मॉडल ने एक स्टाइलिश सफेद शर्ट ड्रेस पहनी थी और कैमरे से दूर देख रही हैं. हार्दिक ने महिका के इंस्टाग्राम हैंडल को टैग किया जिससे उनकी रिलेशनशिप आधिकारिक हो गई।
कौन हैं मॉडल माहिका शर्मा, जिन पर आया हार्दिक पंड्या का दिल
हार्दिक का दिल ‘बुक्ड’ जैसे उन्होंने रोमांटिक तस्वीरें साझा कीं. एक दूसरे पोस्ट में हार्दिक ने कपल की एक मोनोक्रोम तस्वीर साझा की. महिका ने ब्लैक लेदर मिनी ड्रेस में शानदार दिख रही थी जबकि हार्दिक ने कैजुअल लेकिन आत्मविश्वास भरे लुक के साथ उनकी स्टाइल को पूरा किया. क्रिकेटर ने पोस्ट में एक नीली बुरी नजर वाली इमोजी जोड़ी, जो सुरक्षा और शुभकामनाओं का प्रतीक है।
A
तस्वीरों में कपल की केमिस्ट्री ने तुरंत फैंस का ध्यान खींचा, और सोशल मीडिया पर उनकी नई रिलेशनशिप के बारे में चर्चा होने लगी. हार्दिक के इशारे ने पुष्टि कर दी कि फैंस महीनों से जो अटकलें लगा रहे थे. उनका दिल अब महिका के पास है।
महिका शर्मा कौन हैं?….
महिका शर्मा, हार्दिक से सात साल छोटी हैं, भारतीय फैशन सर्किट में एक प्रसिद्ध चेहरा हैं. उन्होंने ELLE और Grazia जैसी टॉप मैगजीन के कवर पर जगह बनाई है और भारतीय फैशन अवार्ड्स में मॉडल ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी जीता है. महिका ने तनिष्क, वीवो और यूनिक्लो जैसे प्रीमियम ब्रांड्स के लिए कैंपेन में हिस्सा लिया है. उन्हें अक्सर तरुण तहिलियानी, मनीष मल्होत्रा और अनीता डोंगरे जैसे प्रसिद्ध डिजाइनरों के परिधानों में देखा जाता है।
फैंस महीनों से हार्दिक और महिका की रिलेशनशिप के बारे में अटकलें लगा रहे थे. उनके सोशल मीडिया पोस्ट में महिका ने हार्दिक जैसे प्रिंटेड रोब पहना था और उनके जर्सी नंबर ’33’ को अपनी उंगली पर दिखाया था. क्रिकेटर की ताजा पोस्ट के साथ अफवाहें आखिरकार खत्म हो गई हैं. हार्दिक पांड्या ने आधिकारिक रूप से महिका शर्मा को दुनिया के सामने पेश किया है।



