दिल्ली : सोमवार को दिल्ली समते पूरे उत्तर पश्चिम भारत में गर्मी का सितम जारी रहा दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार आनेवाले पांच दिनों तक हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने इस राज्यों में येलो और आॅरेंज अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जायेगा, जो सामन्य से चार डिग्री अधिक है।
दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने आनेवाले पांच दिनों में कोकण गोवा, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और केरल सहित पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश होने की सम्भावना जतायी है. मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मॉनसून पहुंच चुका है, जो धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। अगले दो दिनों तक पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की सम्भावना है।
Advertisements