लोकतंत्र सवेरा : भारतीय रेलवे ने यात्री किराए में मामूली बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो आज यानी 26 दिसंबर 2025 से लागू हो गई है। यह बदलाव मुख्य रूप से लंबी दूरी की मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में लागू होगा, जबकि छोटी दूरी और लोकल यात्रियों को राहत दी गई है। रेल मंत्रालय के अनुसार, साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर से अधिक दूरी पर 1 पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉनएसी और सभी एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किमी का इजाफा हुआ है। उदाहरण के तौर पर, 500 किलोमीटर की नॉनएसी यात्रा पर सिर्फ 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
किन यात्रियों को नहीं पड़ेगा असर?….
- उपनगरीय (लोकल) ट्रेनों और मासिक सीजन टिकटों में कोई बदलाव नहीं।
- साधारण श्रेणी में 215 किमी तक की यात्रा पर किराया पहले जैसा ही।
- पहले से बुक किए गए टिकटों पर नया किराया नहीं लगेगा, भले यात्रा बाद में हो।
रेलवे का कहना है कि यह बढ़ोतरी परिचालन खर्च और आधुनिक सुविधाओं के लिए जरूरी है। इससे चालू वित्त वर्ष में करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होने का अनुमान है। यात्रियों से अपील है कि नई टिकट बुकिंग से पहले अपडेटेड किराया चेक कर लें।
