इजरायल-हमास युद्ध: इजरायल की सेना की 13 लड़कियों ने हमास के 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है, वहीं आतंकियों के कब्जे से किबुत्ज शहर को आजाद भी करा लिया। लेफ्टिनेंट बेन येहूदा की इस सैन्य टुकड़ी की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। किबुत्ज शहर पर हमास ने सबसे ज्यादा हमला बोला था । इजरायली डिफेंस फोर्स की 13 महिला सैनिकों की टुकड़ी ने आतंकियों का बड़ी बहादुरी से मुकाबला किया और 100 से ज्यादा आतंकियों को मारकर शहर को आजाद करा लिया।
सैन्य टीम ने कैसे आतंकियों को घेरा
हमास के आतंकवादियों ने किबुत्ज शहर की सैन्य चौकी पर हमला कर इजरायल के 50 सैनिकों को बंधक बना लिया। इस दौरान बेन येहूदा और उनकी टीम ने सूझबूझ दिखाई और उस बेस पर हमला किया जहां हमास के 7 गनमैन तैनात थे और वहां एंटी टैंक मिसाइलें भी थी। महिला सैनिकों ने बेस को घेर कर हमला किया जिसमें कई आतंकी मारे गए। इस दौरान इजरायल के कुछ और सैनिक मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुरी इमारत को उडाने की सलाह दी जहां आतंकी छुपे हुए थे। इस पर बेन येहूदा ने कहा उन्होंने हमारे लोगों को बंधक बना रखा है इसलिए इमारत को उड़ाना सही नहीं होगा। इसके बाद बेन येहूदा की टीम 4 घंटे तक हमास के आतंकियों से मुकाबला करती रहीं और करीब 100 से ज्यादा आतंकियों को मारकर सभी बंधकों को छुड़ा लिया और कुबुत्ज शहर को आजाद करा लिया।