जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत सदर अस्पताल के पास 407 के बाइक सवार को मारा जोरदार टक्कर मारा जिसमें बाइक में पीछे बैठे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं बाइक चला रहे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बात स्थानीय लोगों ने 407 डाइवर को धर दबोचा और उसको मारपीट कर परसुडीह के हवाले कर दिया वही घायल को इलाज किया सदर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Advertisements