जमशेदपुर : शनिवार सुबह सिदगोड़ा इलाके में एक बार फिर से अपराधियों ने दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया। सुबह करीब 8:30 बजे छोटा दुर्गा पूजा मैदान के पास मॉर्निंग वॉक कर रही संजना झा से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली। इस दौरान एक युवक पैदल पीछा करता हुआ आया और झपट्टा मारकर चेन लेकर फरार हो गया।
पीड़िता के अनुसार, लूटी गई चेन की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है। यह घटना इलाके में 15 दिनों के भीतर दूसरी चेन स्नैचिंग की वारदात है, जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी है। उनका कहना है कि लगातार हो रही घटनाएं पुलिस की लापरवाही को दर्शाती हैं और इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। लोगों ने मांग की है कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाए।