जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार की रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति अचानक एनएसआईयू वार्ड में तैनात डॉक्टर कमलेश की पिटाई शुरू कर दी. किसी को कुछ समझ में आता इससे पूर्व व्यक्ति एकाएक डॉक्टर की पिटाई करने लगा. घटना करीब 1:00 बजे रात की है. देखते ही देखते अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा हो गया.
देखें वीडियो🎥
सब इधर उधर भागने लगे.किसी तरह मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया और मामले को शांत कराया. बताया जा रहा है कि पिटाई करनेवाले व्यक्ति दीपक प्रधान के बच्चे की ईलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसी वजह से व्यक्ति आक्रोशित था. परिजन डॉक्टर पर ईलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. बच्चे को सोमवार को ही वार्ड में भर्ती कराया गया था।
Advertisements