जमशेदपुर : जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र के कुदादा गांव के समीप चंद्रपहाड़ी जंगल में युवती का शव मंगलवार सुबह बरामद किया गया, जिससे आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी. वहीं मवेशी चरा रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस दो दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तफ्तीश में जुट गयी. इस मामले में सुंदरनगर थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि मंगलवार सुबह मवेशी चरा रहे लोगों में जंगल में शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. शव नग्न अवस्था में जंगल में था।
वहीं 200 मीटर की दूरी पर लड़की का टी-शर्ट और जींस भी बरामद किया गया. पुलिस ने शव और युवती के कपड़े दोनों ही ग्रामीणों को दिखाया, परंतु युवती की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने पहली दृष्टी युवती का दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जतायी है. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने पहले युवती से दुष्कर्म किया और फिर साक्ष्य छुपाने के लिए युवती को जंगल में छोड़ दिया. शव से गंदी बदबू आ रही है और शव देखकर लग रहा है कि वह तीन चार दिन पुराना है. फिल्हान पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है।
Advertisements