जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के एयरोड्रम के पास नया लाइन की रहने वाली वृद्ध महिला राधारानी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। राधा रानी घर से 1 मई को निकली थी। लेकिन, वह घर वापस नहीं आई। घर के लोगों ने उसकी तमाम तलाश की। रिश्तेदारी में ढूंढा। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। बाद में सोनारी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गुरुवार को राधा रानी की बेटी मीना कुमारी साकची में एसएसपी ऑफिस पहुंची और एसएसपी ऑफिस में शिकायत की है। मीना कुमारी का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने एसएसपी से मांग की कि उसकी मां का जल्द पता लगाया जाए।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

