जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के प्रशासनिक भवन में शनिवार रात होम गार्ड के जवानों ने एक युवक–युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. होम गार्ड के जवानों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. साकची पुलिस दोनों को अपने साथ थाना ले गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. युवती मानगो की रहने वाली है, जबकि युवक जुगसलाई का रहने वाला है. दोनों जुबली पार्क में मिलने पहुंचे थे. यहां से दोनों ही एमजीएम अस्पताल पहुंचे और प्रशासनिक भवन में बैठकर अश्लील हरकत कर रहे थे. इसी बीच अस्पताल में गश्त लगा रहे होम गार्ड के जवानों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
Advertisements