जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे कपाली ओपी क्षेत्र के डोबो डैम में शुक्रवार शाम नहाने के दौरान डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में परसुडीह गोलपहाड़ी गुरुद्वारा के पीछे रहने वाले राजेंद्र सिंह ऊर्फ बब्बू का पुत्र अमरजीत सिंह ऊर्फ सोनू और गोलमुरी विजय नगर निवासी आशीष शामिल है.
घटना के बाद दोनों को टीएमएच लाया गया. जहां परिजनों ने प्रबंधन पर इलाज में देरी करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार आशीष और अमरजीत अपने साथियों के साथ डोबो डैम में घूमने के लिए गये थे. जहां नशा करने के बाद सभी डैम में नहाने के लिए उतरे. इसी दौरान दोनों गहरे पानी में डूबने लगे. अन्य साथियों ने किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को डैम से बाहर निकाला और तत्काल टीएमएच पहुंचाया और यहां छोड़कर भाग गए. अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इधर, अस्पताल में दोनों परिवार के लोग, दोस्त जुट गए. घटना जानकर सभी की आंखें नम हो गई. सूचना पाकर अस्पताल में सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह, गोलपहाड़ी गुरुद्वारा के प्रधान लखविंदर सिंह समेत कई लोग जुटे. सभी ने सोनू के परिजनों को ढांढस दिया. सोनू के छोटे छोटे बच्चे हैं. दोनों कार चलाते थे. अस्पताल में सोनू की मां और पत्नी की स्थिति ख़राब होने पर उन्हें घर लौटा दिया गया. पिता का भी रो-रो कर बुरा हाल था.