जमशेदपुर : जमशेदपुर में बढ़ते तापमान के कारण मुश्किलें बढ़ गयी है. इसको लेकर स्कूलों ने अपने समय में बदलाव कर दिया है. वहीं, कई स्कूलों ने अपने कक्षा केजी से लेकर कक्षा छह तक में छुट्टी की घोषणा कर दी है. वहीं, कक्षा छह से लेकर बारहवीं तक के बच्चों के स्कूल को खोला गया है, लेकिन उसके समय को बदला गया है. सुबह 6 बजे से 10 बजे तक सारे स्कूल लगभग खुल चुके है. लेकिन कई स्कूल ने एक सप्ताह के लिए अपनी गरमी छुट्टी को बढ़ा दिया है. स्कूलों को लेकर अब तक सरकार या जिला प्रशासन की ओर से किसी तरह का स्पष्ट गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है. लेकिन कई स्कूलों ने अपने स्तर से यह फैसले लिये है. सभी स्कूलों ने अपने समय के बदलाव को लेकर अभिभावकों को एसएमएस को या एप के जरिए जानकारी दी है।
Advertisements