नागपुर : एनसीपी विधायक रोहित पवार की युवा संघर्ष यात्रा पर नागपुर में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं के साथ अपनी मांगों को लेकर विधानसभा की तरफ कूच कर रहे थे। जिस पर पुलिस ने उनको रोकने के लिए लाठीचार्ज किया। पुलिस की लाठियों से भड़के कार्यकर्ताओं ने आक्रामक होकर पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर आगे जाने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने रोहित पवार सहित कई नेताओं को हिरासत में ले लिया।
एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार को मंगलवार को नागपुर में उनकी ‘युवा संघर्ष यात्रा’ के दौरान पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दरअसल, एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार द्वारा आयोजित ‘युवा संघर्ष यात्रा’ आज नागपुर में संपन्न हुई। यात्रा के बाद रोहित पवार और उनके समर्थकों ने विधानसभा में घुसने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए, जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर रोहित पवार और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया।
युवकांचे आणि शेतकऱ्यांचे प्रश्न जाणून घेण्यासाठी आमदार रोहित पवार यांच्या नेतृत्वाखाली युवा संघर्ष यात्रेचा समारोप आज झाला. मागण्यांचे निवेदन स्वीकारण्यासाठी जबाबदार व्यक्तीला पाठवण्याची गरज या सरकारला वाटली नाही. आपल्या न्याय हक्कासाठी रस्त्यावर उतरलेल्या युवकांवर लाठीचार्ज… pic.twitter.com/IQVw65qf6m
— Prajakt Prasadrao Tanpure (@prajaktdada) December 12, 2023
मालूम हो कि रोहित पवार के नेतृत्व में युवा संघर्ष यात्रा ने राज्य के 400 गांवों से 800 किलोमीटर की पदयात्रा की है, जिसका समापन मंगलवार को नागपुर में हुआ। इसके बाद यह यात्रा विधानभवन से जाने वाली थी, जब वह जा रही थीं तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस यात्रा में संजय राउत, शरद पवार ने भाषण दिए।
युवा संघर्ष यात्रा को बैरिकेडिंग लगाकर रोके जाने से पहले भी कार्यकर्ता प्रवेश कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने सभी को रोक लिया। शरद और अजित पवार के रूप में एनसीपी दो गुटो में बंट गई है। ऐसे में शरद पवार की पार्टी में नए चेहरे सामने आ रहे हैं। इनमें से एक रोहित पवार अहम हैं, जो विधायक भी हैं और अकसर सुप्रिया सुले के साथ पार्टी की अहम बैठकों में भी रहते हैं। बता दें कि 37 साल के रोहित पवार कारजात सीट से विधायक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शरद पवार पोते रोहित को स्टेट लेवल पर नेतृत्व के लिए तैयार कर रहे हैं।