JHARKHAND : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में झारखंड के सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू सीटों पर मतदान डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित मौजूदा सांसद गीता कोड़ा, बीडी राम सहित कुल 45 प्रत्याशी मैदान में हैं. सिंहभूम में कुल 14, खूंटी में सात, लोहरदगा में 15, पलामू में कुल 9 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. जिन चार सीटों पर आज चुनाव हो रहे हैं, ये सभी आरक्षित हैं. पलामू सीट अनुसूचित जाति और अन्य तीन अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। इन सीटों पर I.N.D.I.A गठबंधन समर्थित प्रत्याशियों और भाजपा के बीच आमने-सामने की लड़ाई है।
Advertisements