राजगढ़ : मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी की नग्न कर पिटाई की गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो राजगढ़ जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र का है, जाे कि दो दिन पुराना बताया जा रहा है. दरअसल, आरोपी ने 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम होने जा रही नाबालिग को बहला फुसलाकर कर अपने साथ ले गया।
रेप की वारदात काे अंजाम दिया। जब वारदात की जानकारी लोगों को लगी तो उन्होंने आरोपी को धर दबोचा और नग्न कर जमकर पीटा। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी अजय यादव का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर वैधानिक रूप से कार्रवाई की जा रही है।
Advertisements