ओडिशा के बौध जिले से ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां तीन नाबालिग लड़कों ने लाइक्स की चाह में अपनी जान जोखिम में डाल दी. जानकारी के अनुसार, बौध जिले के तलुपाली गांव के पास इन नाबालिगों ने रविवार शाम 5 बजे एक खतरनाक रील बनाई थी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का रेलवे ट्रैक पर लेट कर पहले ट्रेन आने का इंतेज़ार करता है और जब ट्रेन आती है तो सीधे लेट जाता है और अपने दोस्तों को अपनी कथित बहादुरी दिखता है, वहीं दूसरा उसे उठने से लगातार मना कर रहा होता है जबकि तीसरा लड़का इस पूरे दृश्य को मोबाइल से रिकॉर्ड कर रहा है। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि जब ट्रेन गुजर जाती है तो सब खुशी मनाते हैं और तालियां भी बजाते हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। मामला रेलवे पुलिस के पास पहुंचा, जिन्होंने तुरंत जांच शुरू की। बालांगीर GRP ने बौध जिले की बाउंसुनी पुलिस की मदद से इन तीनों लड़कों को पकड़ लिया। इन लड़कों को रेलवे ट्रैक पर खतरनाक रील बनाने के आरोप में रेलवे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
