वायरल न्यूज़ : कहते हैं, समुद्र में जाने से पहले लहरों के स्वभाव को समझना बेहद जरूरी है, वरना एक छोटी-सी चूक बड़ा हादसा बन सकती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. वीडियो में दिखता है कि एक महिला अपनी बच्ची के साथ समुद्र किनारे बैठी हुई है. तभी अचानक एक तेज लहर आती है, जो दोनों का संतुलन बिगाड़ देती है. वे फिसलकर समुद्र में गिर जाती हैं. शुरुआत में यह सब उन्हें मजाकिया लगता है और वे मुस्कुराते हुए दिखाई देती हैं. लेकिन लहरें इतनी शक्तिशाली होती हैं कि किनारे पर आने के बावजूद वे खुद को संभालने में नाकाम रहती हैं. दोनों अपनी पूरी ताकत लगाकर लहरों से बचने की कोशिश करती हैं, लेकिन लहरें बार-बार उन्हें खींचकर फेंक देती हैं. वीडियो में कई बार ऐसा लगता है कि वे शायद बाहर निकलने में सफल न हो पाएं।
https://www.facebook.com/share/v/15gWYhRSZB/
महिला और बच्ची खुद को संभालने और लहरों से बाहर निकलने की पूरी कोशिश करती हैं, लेकिन लहरें उन्हें अपनी मर्जी से इधर-उधर घसीटती रहती हैं। वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे लहरों के चंगुल से बच निकलना लगभग असंभव है। 1.5 मिनट का यह खौफनाक वीडियो अब तक 17 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर लगातार कमेंट कर रहे हैं. किसी ने कहा, लहरें बहा भी ले गईं और किनारे पर छोड़ भी दिया, तो किसी ने लिखा, ‘इतनी तेज लहरों के बीच किनारे बैठना बेहद खतरनाक है.’ वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है, ‘अब उन्हें समुद्र की ताकत का अंदाजा हो गया होगा.’
वहीं, एक अन्य यूजर ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘इतनी तेज लहरों के बीच बैठना बहुत खतरनाक हो सकता है. कुछ ने यह भी लिखा कि अब उन्हें समुद्र की लहरों की ताकत का सही अंदाजा हो गया होगा. किसी ने कहा ये सबक है कि प्रकृति के साथ हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए।