केरल : वायनाड में एक बार फिर से खतरनाक भूस्खलन की तस्वीरें सामने आई हैं. वायनाड में चूरलमाला स्थित एक बेकरी के सीसीटीवी फुटेज में भूस्खलन का मंजर दिखाई दे रहा है. भूस्खलन की यह तस्वीरें रात के वक्त की हैं. ये वीडियो उस समय का है, जब वायनाड में लैंडस्लाइड हुआ था. वीडियो में भूस्खलन के खौफनाक मंजर को देखा जा सकता है. Wayanad पिछले दिनों वायनाड में आए जानलेवा भूस्खलन के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त को भूस्खलन से तबाह हुए इलाकों का दौरा किया. चूरलमाला पहुंचे पीएम मोदी ने एक राहत शिविर का भी दौरा किया, जिसमें बड़े पैमाने पर भूस्खलन में विस्थापित हुए कई लोग रहते हैं. यहां प्रधानमंत्री ने रेस्क्यू किए गए लोगों से बातचीत की, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं, जिन्होंने इस आपदा में अपने प्रियजनों को खो दिया है।
खतरनाक भूस्खलन का CCTV वीडियो, ऐसे तबाह हुए #Wayanad के कई इलाके pic.twitter.com/RVhsmlag0d
— Pappu Farishta Journalist by birth (@pappu_farishta) August 19, 2024
मोदी कन्नूर हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर द्वारा पहाड़ी जिले में पहुंचे. उन्होंने नुकसान का आकलन करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. बाद में, प्रधानमंत्री ने दोपहर करीब 2.30 बजे मेप्पाडी में शिविर का दौरा किया और वहां लगभग आधे घंटे तक कुछ बचे हुए लोगों से बातचीत की. मोदी ने पीड़ितों के सिर और कंधों पर हाथ रखा, जब वे प्रधानमंत्री को अपनी आपबीती सुनाते हुए रो पड़े. कलपेट्टा में उतरने से पहले मोदी ने भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से भूस्खलन से तबाह हुए चूरलमाला, मुंडक्कई और पंचिरिमट्टम बस्तियों का हवाई सर्वेक्षण किया. वे कलपेट्टा में एसकेएमजे हायर सेकेंडरी स्कूल में उतरे और फिर सड़क मार्ग से चूरलमाला पहुंचे, जहां आपदा के बाद सेना ने 190 फुट लंबा बेली ब्रिज बनाया था।