जमशेदपुर : प्रचंड गर्मी को देखते हुए आठवीं तक की कक्षाएं 17 जून तक बंद के लिए बंद कर दिया गया है. और राज्य में 18 जून तक मौसम विभाग के द्वारा लू चलने की आशंका जताई जा रही है. वही जमशेदपुर सहित पूरे देश में गर्मी का सितम जारी है और कई राज्य लू की चपेट में हैं. कुछ जगहों पर पारा 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. वहीं दक्षिण के राज्यों में तापमान 42-43 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले एक दो दिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गर्मी से राहत मिल सकती है क्योंकि इस दिन हल्की फुल्की बारिश की संभावना है. साथ ही आसमान में बादल छाए रह सकते हैं।
Advertisements