वाराणसी। भेलूपुर पुलिस ने तुलसीपुर महमूरगंज में फ्लैट के अंदर देहव्यापार संचालित करने के 25 हजार के फरार आरोपी योगेश सिंह निवासी स्थायी पता ग्राम जमुई थाना मडिहान जिला मिर्जापुर हाल पता-खजुरी पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर को मोती झील महमूरगंज हनुमान मंदिर के पीछे से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चार मोबाइल बरामद किया है। प्रकरण के मुताबिक 30 मई 2023 को तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक रमाकांत दूबे को मुखबिर से मिली थी कि तुलसीपुर (महमूरगंज) में राम कुमार सिंह के मकान में किराए का कमरा लेकर सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा है. जिसके बाद तत्कालीन एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह के साथ पुलिस टीम ने छापेमारी की थी तो कमरे में आपत्तिजनक हालत में चार महिलाएं पकड़ी गई थी. पुलिस ने कमरे में सेक्सवर्धक दवाएं और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थी. इस मामले में योगेश सिंह फरार चल रहा था।
Advertisements