सरायकेला : जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती एच रोड में पुलिस ने एक महिला को ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने की सूचना पर तुरंत छापामारी कर राहिला खातून और पति मोहम्मद नसीम उर्फ कालिया को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिला राहिला खातून एवं मोहम्मद नसीम उर्फ कालिया दोनों मुस्लिम बस्ती एच रोड की रहने वाले हैं. दोनों के पास कुल 64 पुड़िया (लगभग 5.45 ग्राम) ब्राउन शुगर बरामद हुआ है. पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने कहा कि जिले में ब्राउन शुगर एवं अन्य नशा की तस्करी को रोकथाम को लेकर जिला पुलिस द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है।
इसी कड़ी में आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री होने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद छापामारी दल का गठन किया गया था. छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक धिनिरंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अनीता सोरेन, सहायक अवर निरीक्षक समा सुसारी लकड़ा एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे. छापामारी दल को देखकर दोनों आरोपी छिपाने का प्रयास कर रहे थे, परंतु पुलिस ने उन्हें धर-दबोचा. पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम राहिला खातून एवं पुरुष ने अपना नाम मोहम्मद नसीम उर्फ कालिया बताया।