नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सभी दलों की बैठक में विपक्ष से एकजुट रहने की अपील की। सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश पढ़ा गया। पीएम मोदी ने कहा कि हर भारतीय एकजुट रहे। हम सब मिलकर सामना करेंगे।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सर्वदलीय बैठक जारी है। इस बैठक में सरकार ने विपक्षी नेताओं को ऑपरेशन की जानकारी दी गई और बताया गया कि किस तरह भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की। इस सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद हैं। इसके अलावा कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने इस बैठक में हिस्सा लिया, जबकि तृणमूल कांग्रेस से सौगत रॉय और डीएमके की ओर से टी.आर. बालू मौजूद रहे। प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले, संजय राउत भी बैठक में मौजूद रहे।