रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल के नामकुम स्थित ऑफिस के पास सोमवार को विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. 11वीं का परीक्षा परिणाम आने के बाद असंतुष्ट छात्र परीक्षा में कम नंबर मिलने की शिकायत लेकर जैक ऑफिस पहुंचे थे. जैक अध्यक्ष से मिलने की मांग करते हुए उनके कार्यालय के बाहर बैठे थे. वहीं, कुछ छात्र कैंपस के बाहर खड़े थे. छात्रों को जब जैक अध्यक्ष से मिलने नहीं दिया गया, तो सभी छात्र प्रदर्शन पर उतर आये. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे छात्र वहां से हटे!!!
Advertisements