सरायकेला : सरायकेला जिले की कुचाई थाना पुलिस ने दलभंगा रोड के पास से एक युवक को 3 किलो 20 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई अफीम की कीमत 15 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है. जिस युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम रोहन पातर है. वह बारुहातू गांव का रहने वाला है. रोहन पातर यामाहा से अफीम लेकर जमशेदपुर बेचने जा रहा था. तभी रास्ते में पकड़ा गया. यामाहा पर रोहन पातर का साथी दीपक मुंडा भी बैठा हुआ था. दीपक मुंडा फरार हो गया है. दीपक मुंडा कुचाई थाना क्षेत्र के बुरांगडीह का रहने वाला है।
पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद रोहन पातर को जेल भेज दिया है. सरायकेला के एसपी मनीष टोप्पो ने ऑटो क्लस्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक मोबाइल भी बरामद किया है. एसपी ने बताया की कुचाई थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि यामाहा बाइक पर अफीम की तस्करी की जा रही है. इस पर उन्होंने दरभंगा रोड पर एंटी क्राइम चेकिंग लगा कर आरोपी को गिरफ्तार किया. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

