इस्लामाबाद : सीमा हैदर के भारत आने और हिंदू धर्म अपनाने को लेकर दो दिन पहले ही डकैत ने धमकी दी थी, कि मंदिरों पर हमला किया जायेगा। रविवार को डकैतों के गैंग ने मंदिर पर हमला कर दिया। बता दें कि सीमा हैदर भी पाकिस्तान के सिंध प्रांत की ही रहने वाली है। हथियारबंद डकैतों ने महिलाओं और बच्चों सहित हिंदू समुदाय के लगभग 30 सदस्यों को भी बंधक बना लिया है। मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित काशमोर में डकैतों के एक गिरोह ने एक हिंदू मंदिर पर कथित तौर पर “रॉकेट लॉन्चर” से हमला किया।
पाकिस्तानी न्यूज चैनल के मुताबिक डकैतों ने पूजा स्थल पर “रॉकेट लॉन्चर” दागे, जो हमले के दौरान बंद था। उन्होंने कहा कि यह बागड़ी समुदाय द्वारा संचालित धार्मिक सेवाओं के लिए हर साल खुलता है। हमले के बाद संदिग्ध हमलावर घटनास्थल से भाग गए। पुलिस इलाके में तलाशी अभियान चला रही है. एसएसपी सैम्मो ने अनुमान लगाया कि आठ से नौ बंदूकधारी थे। हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद हमलावर भाग खड़े हुए।
आपको बता दें कि पाकिस्तान महिला सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन की लव स्टोरी इन दिनों भारत से लेकर पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनी हुई है। चार बच्चों को लेकर सीमा के भारत आने के बाद पाकिस्तानी डकैट रानो शार ने धमकी दी थी कि अगर सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस नहीं भेजा गया तो वो पाकिस्तान में मंदिरों पर हमले करेगा। इसके बाद पाकिस्तान में रविवार को हिन्दुओं के मंदिर पर हमला हुआ है।
सीमा ने सचिन के साथ जीवन बिताने के लिए हिंदू धर्म अपना लिया है और कहा है कि उसे भारत और हिंदू धर्म बहुत अच्छा लगता है। वहीं सीमा हैदर के इस कदम से पाकिस्तान में लोग उस पर भड़के हुए हैं। सीमा ने कहा है कि वो गंगा नदी में स्नान करके हिंदू धर्म अपनाएगी, इस पर पाकिस्तानियों ने हैरानी जताई है। उनका कहना है कि जो पाकिस्तान की नहीं हुई वो भारत की क्या होगी। पाकिस्तानियों का कहना है कि सीमा ने उन्हें भारत के सामने शर्मसार कर दिया है। वहीं कुछ पाकिस्तानियों ने उसकी शुद्ध हिंदी बोलने पर निशाना साधते हुए पूछा कि वो पाकिस्तानी कैसे हो सकती है।