मुरैना : पुलिस के द्वारा बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया गया है। कैला देवी लॉज में पुलिस ने छापा मारा। मौके पर सात युवतियां और दो युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक को चाइल्ड हेल्प लाइन से लिखित में शिकयत मिली थी कि बैरियर स्थित कैलादेवी लॉज में एक बड़ा सेक्स रैकेट संचालित है।
चाइल्ड हेल्पलाइन की सूचना पर महिला डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामार कार्रवाई की गई। छापामार कार्रवाई में 7 युवतियां और दो युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। सभी के पास काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। पुलिस युवतियों और युवकों को पकड़ कर थाने लेकर आई। एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवतियां पुलिस से माफी मांगती हुई दिख रही है। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई युवतियों में कुछ लड़कियां इन मामलों में पहले भी पकड़ी जा चुकी है। फिलहाल, पुलिस लड़कियों को थाने लेकर आई है, सभी से पूछताछ की जा रही है।
Advertisements