जेरुशलम: गाजा पट्टी पर इजरायली सेना के ताजा हमलों में कम से कम 200 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। आईडीएफ का यह अटैक तब सामने आया है जब कुछ घंटों पहले ही हमास और इजरायल के बीच चार दिन के सीजफायर का ऐलान हुआ है। इन हमलों से हमास चौकन्ना हो गया है। समझौते के मुताबिक, गुरुवार सुबह 10 बजे से सीजफायर शुरू होना है जो रविवार तक जारी रह सकता है। इजरायली हमले से समझौता टूटने का खतरा है।
हमास के नेतृत्व वाली गाजा में चल रही सरकार के संचार विभाग ने बुधवार को कहा कि सीजफायर समझौते के बावजूद इजरायली सैन्य अभियानों में कोई रुकावट नहीं आई है। आईडीएफ के अभियानों का परिणाम यह है कि मंगलवार सुबह से 24 घंटों में गाजा के विभिन्न इलाकों में हमलों से 200 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। स्थानीय मीडिया ने गाजा में इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकवादियों के बीच युद्ध के 47वें दिन बाद बमबारी से दर्जनों लोगों की मौत की सूचना दी है।
आधिकारिक वफा समाचार एजेंसी के अनुसार, बुधवार को युद्धग्रस्त इलाके के विभिन्न हिस्सों में भारी बमबारी में 80 से अधिक लोगों की जान चली गई, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। समाचार एजेंसी ने हमलों के दौरान घरों, इमारतों, आवासीय अपार्टमेंटों और सार्वजनिक और निजी संपत्तियों के व्यापक नुकसान की भी सूचना दी है।