कर्नाटक : कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर से BJP के सांसद के सुधाकर ने अपनी लोकसभा जीत के जश्न में एक पार्टी का आयोजन किया। लेकिन यह पार्टी सुर्खियों में आ गई है। इसकी वजह यह है कि इस पार्टी में खुलेआम शराब परोसी और बांटी गई। ट्रकों में भरकर लाई गई शराब की बोतलों को लेने के लिए लोगों ने लंबी लाइन लगा दी। सबसे दिलचस्प है कि यह सबकुछ पुलिस की मौजूदगी में और उसके सुरक्षा घेरे में हुआ। एएनआई द्वारा जारी एक वीडियो में लोग लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिख रहे हैं। शराब की बोतल क्रमबद्ध तरीके से बांटी जा रही है जिसे लेने के लिए कई बुजुर्ग भी लाइन में लगे हुए हैं।
यही नहीं, के सुधाकर ने पुलिस को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा की मांग की थी और स्पष्ट रूप से यह भी बताया था कि पार्टी में शराब बांटी जाएगी। भाजपा नेता की ओर से पुलिस विभाग को लिखे गई आधिकारिक चिट्ठी में कहा गया था, “दोपहर 12.30 बजे से स्टेज कार्यक्रम शुरू होगा और खाने और शराब की व्यवस्था की जाएगी।”
हालांकि, बेंगलुरु ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक सीके बाबा ने आयोजकों से कार्यक्रम में शराब न परोसने को कहा और चेतावनी दी थी कि उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के हवाले से उन्होंने कहा, “पुलिस ने प्रतिबंध लगाए थे और आयोजकों से कहा था कि वे कार्यक्रम में शराब न परोसें। उन्हें यह भी बताया गया था कि अगर उन्होंने शर्तों का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
हालांकि, उन्होंने शराब परोसने के लिए एक्साइस डिपार्टमेंट से अनुमति ली थी।” उन्होंने कहा है कि इस मामले में पुलिस की कोई गलती नहीं है और यह एक्साइज डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी थी। के सुधाकर ने लोकसभा चुनाव में चिक्काबल्लापुर सीट से कांग्रेस के एमएस रक्षा रामैया को 1.5 लाख से ज्यादा के वोटों के अंतर से हराया था। चिक्काबल्लापुर कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से एक है।
Advertisements