नॉर्वे : नॉर्वे में बुधवार को एक हेलीकॉप्टर की समंदर में क्रैश लैंडिंग हुई. इस हेलीकॉप्टर में छह लोग सवार थे. बाद में सभी लोगों को समंदर से बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना बर्जेन में हुई. बुधवार शाम लगभग 7.30 बजे के बाद से हेलीकॉप्टर लापता था. बाद में कुछ लोगों ने क्रैशसाइट के पास समंदर में कुछ लोगों को देखा. हौकलैंड यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल का कहना है कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शामिल सभी छह लोगों को यहां लाया गया लेकिन फिलहाल उनकी मेडिकल स्थिति को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह Sikorsky S-92 मॉडल का हेलीकॉप्टर था और तलाशी एवं बचाव ट्रेनिंग मिशन का हिस्सा था. हालांकि, हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
Advertisements